Homeअन्य बीमारीबालों की समस्याऍं आज के समय में एक बहुत बड़ी समस्या हो...

बालों की समस्याऍं आज के समय में एक बहुत बड़ी समस्या हो चुकी है ?

बालों की समस्याऍं आज के समय में एक बहुत बड़ी समस्या हो चुकी है ?

बालों की समस्या चिंता का विषय बन चुकी हैं। जो न केवल दिखने पर असर डालती हैं, बल्कि इससे आत्मविश्वास में भी कमी आ सकती हैं। बालों की समस्याओं के कई कारण होते हैं, जैसे की अस्वस्थ जीवनशैली, पोषण की कमी, तनाव, हार्मोन असंतुलन, इस लेख में हम बालों की विभित्र समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे, जैसे की बालो का झड़ना, डैंड्रफ,सफेद बाल, कमजोर बाल, और उनके कारण और समाधान को समझने की कोशिश करेंगे।

1. बालों के बढ़ने की धीमी गति का कारण :-

  • हार्मोन असंतुलन – शरीर में हार्मोन बदलावों के कारण बालों की बढ़ने की गति धीमी हो जाती है।
  • पोषण की कमी –  पोषण की कमी के कारण भी बालों की बढ़ने की गति धीमी हो जाती हैं। प्रोटीन और अन्य आवश्यक पोषण तत्वों की कमी बालों की गति को धीमा कर सकती हैं। पोषण की कमी झड़ने का सबसे बड़ा कारण है इसलिए हेल्दी डाइट बहुत जरुरी है। हेल्दी डाइट बालों को मजबूत बनाती है और झड़ने से रोकती है।
  • स्ट्रेस के कारण – भी हमारे बाल बहुत ज्यादा मात्रा में टूटे है। बाल झड़ने की वजहों और बालों की समस्याओं का एक बड़ा कारण स्ट्रेस है। आज के दौर में बढ़ते कंपीटिशन में तनाव से बचना मुश्किल है। इसका असर हमारे शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के अलावा बालों पर भी पड़ता है।
  • बीमारी के कारण – इसके अलावा यदि आपको अभी कोई बीमारी हुई है तो उसकी वजह से भी बाल झड़ सकते है। थायराइड इंबैलेंस भी बाल झड़ने का एक बड़ा कारण हो सकता।
  • बालों को बार बार धोना – बालों को बहुत ज्यादा धोने से भी बाल झड़ने लगते है। इसकी वजह बालों को धोना नहीं, बल्कि हेयर प्रोडक्ट्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करना है। हेयर प्रोडक्ट्स में मौजूद हानिकारक केमिकल बालों को नुकसान पहुंचाते है, जिससे बाल झड़ने लगते है।

बालों की धीमी गति का समाधान इस प्रकार हैं :-

  •  सिर की मालिश –  नियमित करने चाहिए सिर के रक्त संचार में सुधार होता है,जिससे बालों की वृद्धि में मदद मिलती है।
  • हमें अच्छे तेल – का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे नारियल का तेल में जैतून और अरंडी का तेल बालों की जड़ों को पोषण देकर उनकी वृद्धि में मदद मिलती है।
  • अपने बालों को टूटने से बचाएँ। –  बालों को ज्यादा कसकर न बांधें और मुलायम कपड़े से बालों को सुखाएं।
  • हमारे बालों के लिए प्रोटीन बहुत जरुरी है  –  प्रोटीन बालों के विकास के लिए आवश्यक होता है। अंडे, मछली, और दूध इन सब में भरपूर मात्रा प्रोटीन पाया जाता है।
  • कद्दू के बीज –  के तेल से भी बालों के झड़ने से रोकने में मदद मिल सकती है।

2. डैंड्रफ:-

डैंड्रफ जिसे रुसी भी कहा जाता है, सिर की त्वचा की एक आम समस्या है। यह समस्या तब होती है जब सिर की त्वचा शुष्क या तैलीय हो जाती है।

  • त्वचा का रुखा होना  –  हमारे सिर की त्वचा रूखी-रूखी सी हो जाती है या रूसी हो जाती है। और सबसे ज्यादा डैंड्रफ होने के चाँस 100% होते है और डैंड्रफ होने से हमे बार-बार खारिश करनी
  •  पड़ती है और जैसे हम खारिश करते है बाल उलझ जाते है इसे भी हमारे बाल टूटे है।
  • तेल ना लगाना  –  तेल न लगाने से भी हमारे बाल रूखे हो जाते है। जिसे डैंड्रफ हो जाता है।और हाँ हम बार-बार तेल बदलते है जैसे आज कोई तेल लगया है और कल कोई और ऐसा करने से भी हमारे बालों में डैंड्रफ होता है।
  • सफाई की कमी के कारण  –  बालों की सफाई

    नियमित रूप से न करना डैंड्रफ की समस्या हो जाती है।

  • रुसी एक तरह की त्वचा की समस्या है  – जो बालों के झड़ने और त्वचा के रुखा होने से होती है। जो बालों की त्वचा पर फंगल या अन्य संक्रमण के कारण शुरू होता है। रूसी आमतौर पर बालों के झड़ने और त्वचा के खुश्क होने के साथ आता है।
  • एलर्जी के कारण – कंडीशनर लगाने से कई बार बालों में एलर्जी हो जाती है बहुत बार ऐसा भी होता है। शैम्पू से भी एलर्जी हो जाती है।

डैंड्रफ से बचाओं कैसे करे :-

  • नियमित सफाई बालों  –  को नियमित रूप से साफ करें। हमे आपने बालों पर ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • घरेलू उपचार – डैंड्रफ से राहत पाने के लिए नींबू का रस, नारियल तेल, और मेथी का पेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं। ये प्राकृतिक तरीके हैं जो सिर की त्वचा को पोषण देते हैं।
  • एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का प्रयोग करें  – ऐसे शैम्पू का प्रयोग करें जो विशेष रूप से डैंड्रफ के इलाज के लिए बनाया गया हो।
  • 4 रोज करें बालों की सफाई।
  • दही और मेथी दाने के पेस्ट को लगायें।

3 बालों का झड़ना :-

  • आनुवंशिक कारण – बालों के झड़ने का एक प्रमुख कारण आनुवंशिक होता है। इस समस्या में और महिलाऔ में समय से पहले बाल पतले और कमजोर हो जाते है।
  • हार्मोनल असंतुलन  –  पुरुषों और महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन भी बालों के झड़ने का मुख्य कारण होता है महिला में प्रेगंनेसी के कारण हार्मोन असुंतलन पैदा कर सकती है।
  • खराब पोषण  – बालों के स्वास्थ्य के लिए सही पोषण जरूरी है। अगर शरीर को आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिलते, तो बालों का झड़ना शुरू हो सकता है। विटामिन डी, आयरन, और जिंक की कमी बालों को कमजोर बना सकती है।
  • तनाव  –  तनाव का सीधा असर बालों पर भी पड़ता है। उच्च मानसिक तनाव या लंबे समय तक तनाव रहने से बालों का झड़ना शुरू हो सकता है।
  • अनियमित दिनचर्या – धूम्रपान, शराब का सेवन,नींद, और अनियमित खानपान से बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

बालों का झड़ना कैसे बंद करें :-

  •  अपने बालों को समय -समय पर सूर्य की किरण भी दिखानी चाहिए।
  •  अगर आप चाहते है की आपके बाल नहीं झड़े तो आप अच्छे डॉक्टर की सलाह सकते है।
  • बालों की सही देखभाल के लिए ज्यादा केमिकल वाले शैंपू कम से कम यूज करने चाहिए। बालों को धोने के लिए नेचुरल शैंपू का इस्तेमाल करें।
  • तनाव को कम करके योग,ध्यान और नियमित व्यायाम तनाव को कम करने में मदद करते हैं। इससे मानसिक सतुंलन बना रहता है और बालों के झड़ने पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है।
  • अपने बालों को बहुत ज्यादा न धोएं सप्ताह में दो तीन बार बाल धोना काफ़ी है।

4. सफेद बाल कारण :-

  • सफ़ेद बालों की समस्या सफ़ेद बाल किसकी कमी के कारण होते है ? विटामिन बी के कारण भी सफ़ेद बाल होते है। विटामिन डी की कमी के कारण भी सफ़ेद बाल होते है।
  • असंतुलित आहार का सेवन करने से भी हमारे बाल सफ़ेद हो जाते है।
  • नियमित रूप से योग न करने के कारण भी हमारे बाल सफ़ेद हो जाते है।
  • अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं और आप तनाव भी अत्यधिक लेते हैं। तनाव भी एक बीमार से कम नहीं है तनाव के कारण भी हमारे बालों पर बहुत बुरा असर पड़ता है।
  • प्रदूषण भी एक बड़ा कारण है आज के इस युग में अगर आप प्रदूषण भरे इलाकों में रहते है। तो ज्यादातर संभावना है कि समय से पहले ही आपके बाल सफेद होने लगेंगे।

सफेद होने से कैसे बचाओं करे :-

  • हमें साफ भोजन खाना चाहिए और हमे खाने में क्या खाना है। जैसे विटामिन बी, आयरन,और तांबे से भरपूर आहार लें जैसे की सब्जियाँ, अंडे, मांस और दालों।
  • हमें प्रति दिन योग और ध्यान करने से मानसिक तनाव कम होता है। जो सफ़ेद बालों की समस्या को कम करने में मदद करता है।
  • घरेलु उपचार आंवला, नारियल तेल और करी पत्ते का नियमित इस्तेमाल करने से आप के सफ़ेद बाल होने से बचाने में मदद करता है।
  • प्याज का रस।
  • तोरई का तेल।

5. कमजोर बालों का कारण :-

  • देखभाल की कमी के कारण भी हमारे बाल कमजोर हो जाते है। बालों को नियमित देखभाल की आवश्यकता होती है। शैंपू,और कंडीशनिंग बालों कमजोर बनाता से बाल बनाता है।
  • बालों का ज्यादा स्टाइल करने से भी बाल कमजोर हो जाते है। अत्यधिक हेयर स्टाइलिंग उत्पादों का उपयोग, जैसे की हेयर ड्रायर,स्ट्रेटनर,और कलरिंग बालों को कमजोर कर देता है।
  • बालों की देखभाल: बालों को कसकर खींचने वाले हेयरस्टाल, जैसे चोटी,टाइट पोनीटेल,बालों को कमजोर कर सकते है।
  • कुछ दवाएं के कारण भी हमारे बाल कमजोर हो जाते है। जैसे गठिया की दवाएं, और विटामिन ए की ज्यादा खुराक, लेने से भी बाल कमजोर कर देती है।
  • जब फीमेल गर्भवती होती उस टाइम हार्मोन बदलाव के कारण उस के बाल कमजोर हो कर टूटने लगते है।

कमजोर बालों का समाधान :-

  • गर्मी के कारण भी हमारे बाल बहुत कमजोर हो जाते है। जैसे बार-बार पसीना आने के कारण हमारे बाल कमज़ोर हो कर टूटने लगते है आपने बालों को ज्यादा गर्मी से बचा कर रखना है। हेयर ड्रायर, और अन्य हीटिंग वाले उपकरणों का कम से कम उपयोग करें।
  • बालों को मजबूत बनाने के लिए संतुलित भोजन का सेवन करने से भी हम आपने बालों को कमजोर होने से बचा सकते है। जैसे प्रोटीन, आयरन, विटामिन ए, विटामिन बी, और विटामिन ई इन सब से आप आपने बालों को कमजोर होने से बचा सकते है।
  • प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल का इस्तेमाल कर के भी आप आपने बालों को कमजोर होने से बचा सकते है। जैसे बादाम का तेल,और नारियल का तेल, जैतून तेल, की नियमित मालिश करने से भी बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है।
  • एलोवेरा जेल को अपनी उंगलियों से स्कैल्प पर मसाज़ करें. मालिश करने के बाद, इसे करीब 25 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गर्म पानी से धो लें।
  • अगर आपको लगता है कि आपकी बालों की समस्या बढ़ती जा रही है, तो आप किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

6.बालों का दोमुंहे होना :-

  • कारण – बालों का दोमुंहे होना का कारण बालों की ठीक से देखभाल न करना, ज्यादा हीटिंग वाले उपकरणों का इस्तेमाल करने से भी हमारे बाल दोमुंहे होने लगते है।
  • उपचार – नियमित रूप से बाल कटवाना, गर्मी से बचाना, हेयर मास्क का उपयोग करना है।

इन समस्याओं से बचने के लिए सही आहार, बालों की नियमित सफाई, और केमिकल-फ्री प्रोडक्ट्स का उपयोग करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments