सिर दर्द क्या है ? यह रोग कैसे होता है ? इसके कारण और उपचार के क्या-क्या तरीके है ?
सिर दर्द मानव की एक स्वास्थ्य से संबंधित समस्या है। सिर का दर्द लगभग सभी लोगो को होता है। सिर दर्द सभी लोगो को अलग अलग प्रकार से होता है। बहुत से लोगो को सिर दर्द कभी कभी हल्का सा होता है। और कुछ समय बाद ठीक हो जाता है। सिर दर्द कई बार एक बहुत बड़ी समस्या बन जाता है। सिर दर्द के बहुत से प्रकार है। किसी भी व्यक्ति को अगर बहुत से दिनों से सिर दर्द है। तो उसको सिर दर्द की जाँच करवा लेनी चाहिए। सिर दर्द की जाँच के बाद यह पता चल जाता है। की रोगी को किस प्रकार का सिर दर्द है। और सिर दर्द किन कारणों से होता है। उसको सिर दर्द क्यों हो रहा है। सिर दर्द के कारण रोगी को लगातार दर्द रहता है। कई बार सिर दर्द तनाव के कारण होता है। लेकिन किसी व्यक्ति को सिर दर्द माइग्रेन की समस्या के कारण होता है। बहुत बार सिर दर्द व्यक्ति को किसी बीमारी के कारण भी हो जाता है। सिर दर्द एक बहुत ही भयानक बीमारी है। इसके कारणो का पता लगते ही इसका इलाज करवाना बहुत जरूरी है।
सिर दर्द किन-किन कारणों से होता है ?
सिर दर्द सभी लोगो को अलग अलग कारणों से होता है। किसी भी व्यक्ति को सिर दर्द शारीरिक, मानसिक, या बाहरी प्रभावों के कारण भी हो जाता है। सिर दर्द कुछ इस प्रकार के कारणो से भी होता है:-
- तनाव के कारण सिर दर्द:
बहुत से लोगो को तनाव और चिंता के कारण सिर दर्द हो जाता है। कई बार सिर दर्द हल्का- सा होता है। और जल्दी से ठीक हो जाता है। बहुत से लोगो को सिर दर्द तनाव और चिंता के लगातार बढ़ता चला जाता है जो मानव शरीर के लिए हानिकारक होता है। - माइग्रेन के कारण सिर दर्द:
बहुत से लोगो का सिर दर्द का कारण माइग्रेन होता है। जिसके कारण रोगी के सिर के एक हिस्से मे बहुत तेज दर्द होता है। यह रोग का कारण अनुवांशिक भी हो सकता है। - दृष्टि संबंधी समस्याऔ के कारण सिर दर्द:
बहुत से लोगो को सिर का दर्द दृष्टि संबंधी समस्याऔ के कारण भी होता है। दृष्टि संबंधी समस्या लगातार कंप्यूटर का प्रयोग करने या ज्यादा देर तक पढ़ने के कारण होती है। - साइनस के कारण सिर दर्द:
साइनस सिर दर्द तब होता है जब किसी व्यक्ति के नाक के आस-पास वाले भाग मे सूजन या संक्रमण होता है। जब रोगी को माथे और आंखो के ऊपर दर्द होने लगता है उसे साइनस सिर दर्द कहा जाता है। - अन्य बीमारी के कारण सिर दर्द:
बहुत से लोगो को सिर का दर्द सर्दी ,जुकाम ,बुखार ,अस्थमा ,ब्रेन कैंसर ,चोट लगने ,आदि बहुत से कारणो से सिर दर्द होता है। - गर्भावस्था के कारण सिर दर्द:
ज्यादातर महिलाओ को गर्भावस्था मे सिर दर्द हो जाता है। गर्भावस्था के दौरान हॉर्मोन मे बदलाव होता है। रक्त शर्करा में गिरावट,तनाव और चिंता के कारण सिर दर्द होता है महिलाओ मे सिर दर्द का कारण है। हॉर्मोन मे बदलाव होना।
सिर दर्द होने पर क्या-क्या लक्षण दिखाई देते है ?
सिर दर्द होने पर निम्न प्रकार के लक्षण दिखाई देते है:-
- रोगी के सिर मे लगातार दर्द होता है।
- रोगी के माथे ,गर्दन ,सिर के पीछे दबाव महसूस होता है।
- रोगी की मांसपेशियों में दर्द और जकड़न होती है।
- रोगी को कई बार सिर के एक हिस्से में बहुत तेज दर्द होने लगता है।
- सिर दर्द होने के कारण रोगी को धुंधला दिखाई देने लगता है।
- सिर दर्द होने के कारण रोगी की आंखे लाल हो जाती है।
- रोगी को कई बार सिर सर्दी -जुकाम ,बुखार या गले की समस्या से भी हो जाता है।
- रोगी को बहुत अधिक दर्द रोधी दवाओं का सेवन करने से भी सिर दर्द होता है।
- मासिक धर्म के दौरान महिलाओ में सिर दर्द होता है।
- हार्मोन के बदलाते समय सिर दर्द होना।
- रोगी को बोलने और सोचने मे कठिनाई से भी सिर दर्द का एक लक्षण है।
- बहुत से लोगो को आंखो मे दर्द होने के से भी सिरदर्द होना एक लक्षण है।
सिर दर्द का इलाज कैसे किया जाता है?
सिर दर्द के इलाज के बहुत से तरीके है:-
- सिर दर्द का घरेलू इलाज:
जब सिर दर्द हल्का होता है। तो इसका इलाज घरेलू तरीके से भी किया जाता है।जैसे की रोगी को आराम देना और पर्याप्त मात्रा मे नींद और रोगी को संतुलित भोजन का सेवन करना चाहिए।
सिर दर्द के रोगी को सिर मे मालिश करने से भी आराम मिलता है।
रोगी के तनाव और चिंता को कम करके भी रोगी का सिर दर्द ठीक हो जाता है।
सिर दर्द को ठीक करने के लिए रोगी को नियमित रूप से योग और ध्यान करना चाहिए। - सिर दर्द का डॉक्टर से इलाज:
जब किसी भी व्यक्ति को बार-बार सिर दर्द होता है।और यह ठीक ही नहीं होता। इस प्रकार की स्थिति मे रोगी को तुरंत सिर दर्द के रोग की जाँच करवानी चाहिए की यह सिर दर्द किस कारण से होता है। डॉक्टर के द्वारा सिर दर्द की बीमारी का इलाज किया जाता है।
दवा का उपयोग करने से रोगी को सिर दर्द मे आराम मिलता है
ओवर-द-काउंटर दर्द रोधी दवा है जैसे-
इबुप्रोफेन
एस्पिरिन
एसिटामिनोफेन
प्रिस्क्रिप्शन दवा जैसे-
माइग्रेन को कम करने के लिए सुमाट्रिप्टान,एर्गोट अमाइन दवाओं का प्रयोग किया जाता है।
बहुत ज्यादा सिर दर्दों के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं दी जाती हैं। जिससे सिर दर्द मे आराम मिलता है।
निष्कर्ष:-
किसी भी व्यक्ति को सिर दर्द होने पर उसकी जाँच करवानी बहुत जरुरी है। सिर दर्द की जाँच के बाद यह पता चल जाता है। की रोगी को किस प्रकार का सिर दर्द है। और सिर दर्द किन कारणों से होता है। कई बार बहुत से लोगो को सिर दर्द का रोग एक भयानक रोग हो जाता है। बहुत से लोगो को सिर दर्द किसी अन्य बीमारी के कारण भी हो जाता है। बीमारी के ठीक होने पर ,सिर दर्द भी ठीक हो जाता है। बहुत से लोगो को सिर दर्द तनाव और चिंता के कारण होता है। सिर का दर्द किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। सिर दर्द का पता लगते ही इसका उपचार करवाना बहुत जरुरी है।